उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हरियाली तीज का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हरियाली तीज का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेंद्र राजपूत,डॉ उदय शंकर भगत देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हरियाली तीज का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस l इस अवसर पर देहरादून से लेकर मसूरी तक जगह-जगह पर तीज के कार्यक्रम आयोजित किए गए l महिलाए अपने पारंपरिक परिधान हरे रंग कि साड़ीयों में नजर आई l धर्म संस्कृति ओर मर्यादा को समझने का त्यौहार है हरियाली तीज l तीज के त्यौहार का तात्पर्य बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करके अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना करना हैl
यह पर्व शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का मनाया जाता हैl हरियाली तीज के इस शुभ अवसर पर महिलाओं ने अपने-अपने घरों में झूले डाले ओर सोलह सिंगार करके झूलों में झूलती हुई देखी गई साथ माहौल को और अधिक संगीतमय बनाने के लिए डीजे की व्यवस्था भी की हुई थी l डीजे पर सावन के गीत बजाए गए जिसमें “रिमझिम गिरे सावन सावन, सावन के झूलों ने मुझे बुलाया मैं परदेसी घर लौट वापस आया” गीत पर महिलाओं ने खूब धमाल मचाया l
इस अवसर पर देहरादून के प्राचीन शिव मंदिर रीठा मंडी में महिला संकीर्तन मंडल द्वारा तीज का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन श्रीमती निशु शर्मा ने किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लीला पंचोली, रमा शर्मा, ममता खन्ना, मीना थापा, गुंजन, सुनीता एवं राजकुमारी ने अहम भूमिका निभाई l इस अवसर पर महाशिवपुराण की वेदव्यास रेखा शर्मा उपस्थित रही l मंदिर के विकास कार्यों के लिए जो महिलाएं सहयोग करती है उन महिलाओं का निशु शर्मा ने मंच पर बुलाकर सम्मान भी किया तथा निशु शर्मा ने महिलाओं एवं बच्चों को सनातन की प्रति जागरूक भी किया l दूसरी ओर बंजारा वाला स्थित प्राचीन माँ काली मंदिर प्रांगण में राजेंद्र राजपूत ने तीज के कार्यक्रम का आयोजन कराया वहां पर भी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान हरे रंग की साड़ीयों में नज़र आई तथा महिलाओं ने डीजे पर बाबा भोलेनाथ के भजनों पर खूब धमाल मचाया l कार्यक्रम में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत तथा मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देहराखास के पार्षद आलोक भी उपस्थित थे l