क्रॉस बेली इंटरनेशनल स्कूल कुकुड़ीपुर सठियांव में धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

क्रॉस बेली इंटरनेशनल स्कूल कुकुड़ीपुर सठियांव में धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़ सठियांव । क्रॉस बेली इंटरनेशनल स्कूल कुकुड़ीपुर सठियांव में धूमधाम से मनाया गया 79वें स्वतंत्रता दिवस चेयरपर्सन सुनील राय ने ध्वजारोहण कर सलामी देते हुए राष्ट्रगान कर संपन्न कराया
हिंदुस्तान का सबसे बड़ा त्यौहार लोकतंत्र के इस महापर्व पर क्रॉसबिली इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मंत्र मुक्त कर दिया वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के चेयर पर्सन सुनील राय संजय पांडेय साहित्यकार पत्रकार, प्रधान संपादक डॉ0 अशोक चौहान कोमल प्रसाद राजभर भारतीय मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष आजमगढ़ निदेशक सहर्ष उर्फ गोल्डी राय विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार सिंह, वाइस प्रिंसिपल राजेश्वरी मैडम और बच्चे तथा अभिभावक आज इस लोकतंत्र के महापर्व पर क्रॉसबेल्ली स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मंत्र मुक्त कर दिया देश के आजादी के इस महापर्व पर कॉलेज के चेयरपर्सन सुनील राय ने कहा की बड़ी मुश्किलों से बड़े संघर्षों के बाद हमारे देश के जवानों ने अपने प्राणों की बलि देकर फांसी के फंदे को चुमकर के हमारे देश को आजाद कराया है
इसलिए हम लोग आज से आजाद भारत में खुली चैन की सांस ले रहे हैं ,वही साहित्यकार पत्रकार संजय पांडेय ने कहा कि यह देश वीरों का धरती है यह देश वीर जवानों की धरती है जहां पर भगत सिंह जैसे वीर सपूत पैदा हुए आजाद भगत सिंह जैसे लोग इस देश को आजाद करने में अपने प्राणों की बलि दे दी है तमाम नौजवानों ने देश की कुर्बानी के लिए अपने जान का न्योछावर कर दिया और और राखी बांधने के लिए माता और बहने की कलाई सुनी की सुनी रह गई वही बात करते हैं कोमल राजभर जी का जिन्होंने हमारे भारत देश को सोने का चिड़िया कहे जाने वाला देश बताया और कहा कि आज वही भारत है जिसने अंग्रेजो को मार कर भागाने का काम किया था और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया