प्रतिष्ठित होटल गोल्डन फॉर्चून पर स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

प्रतिष्ठित होटल गोल्डन फॉर्चून पर स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
अमरेन्द्र राय आजमगढ़
आजमगढ़। रोडवेज स्थित जनपद का प्रतिष्ठित होटल गोल्डन फॉर्चून पर स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता संजय कुमार पांडे सरस एवं आजमगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी सौरभ डालमिया द्वारा गोल्डन फॉर्चून होटल पर ध्वजारोहण किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया एवं भारत माता की जय के नारे लगाए गए ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय कुमार पांडे सरस ने कहा कि अमर बलिदानियों को नमन करते हुए बड़े संघर्षों त्याग बलिदानों से हमें आजादी मिली है । आज हमें संकल्प लेना है की देश की एकता अखंडता एवं समाज में आपसी भाईचारा बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर गोल्डन फॉर्चून होटल के व्यवस्थापक मनोज कुमार शर्मा ने उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर पंकज कुमार अर्जुन यादव बबलू यादव आदि स्टाफ मौजूद रहे।
प्रमुख व्यवसायी सौरभ डालमिया ने कहा कि आज हम उन वीर सपूतों को शत-शत नमन करते हैं जो अपने प्राणों को न्योछावर कर हमें आजादी दिलाई।