गांव के बाहर खेत में मिला इंटर की छात्रा का शव
गांव के बाहर खेत में मिला इंटर की छात्रा का शव
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज
लखनऊ,
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोराना गांव के बाहर खेत में मिला इंटर की छात्रा का शव
सिर पर भारी चीज से वार कर छात्रा को उतारा गया मौत के घाट
बीते शुक्रवार की रात साढे आठ बजे घर से सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हुयी थी छात्रा
मृतक छात्रा पारूल यादव(19वर्ष) की हुयी हत्या
सुबह शौच गये ग्रामीणो ने खेत में छात्रा का खून से लतपथ शव पड़ा देखा तो दी परिजनो को सूचना
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा का शव कब्जे में लेकर हत्यारो की तलाश में जुटी।
शटरिंग मिस्त्री रणधीर उर्फ पप्पू के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे पत्नी उमा देवी और बेटी पारुल जानवरों को चारा देने के लिए गईं थीं। रसोई घर में दूध गैस पर चढ़ा हुआ था। इसलिए उमा घर लौट आई थी। वहीं, पारुल ने बछड़े को चारा देने के बाद घर आने की बात कही थी। रणधीर के अनुसार काफी देर होने के बाद भी बेटी घर नहीं लौटी थी। उमा ने पति को इस बारे में बताया। इसके बाद रणधीर और छोटा भाई आशीष यादव खोजबीन कर रहे थे। रात भर आस-पास तलाश किए जाने पर भी पारुल के बारे में जानकारी नहीं मिली थी। रणधीर के मुताबिक सुबह वह बेटी को फिर से खोज रहे थे। अमर सिंह के खेत में पहुंचने पर उन्हें बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा नजर आया था। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक छात्रा के सिर पर चोट के निशान नजर आ रहे थे। अंदेशा है कि भारी चीज से वार कर हत्या की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि हत्या किस तरह से की गई है। वहीं, पारुल के पिता ने कोराना निवासी अनिल यादव पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार सुबह छात्रा का शव मिलने की खबर फैलने के बाद से अनिल भी गायब है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।