भारत विकास परिषद आदर्श शाखा आजमगढ़ काशी प्रांत एन सी आर 2 प्रकृति का ना करे हरण आओ बचाएं पर्यावरण पर्यावरण का रखें ध्यान तभी बनेगा देश महान

भारत विकास परिषद आदर्श शाखा आजमगढ़ काशी प्रांत एन सी आर 2
प्रकृति का ना करे हरण आओ बचाएं पर्यावरण
पर्यावरण का रखें ध्यान
तभी बनेगा देश महान

अजय मिश्रा आजमगढ़/ नवी मुम्बई

 

05/06/2022 आदर्श शाखा आजमगढ द्वारा पर्यावरण संरक्षण दिवस पर जीडी ग्लोबल स्कूल करतारपुर में सीनियर व जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा पर्यावरण पर ड्राइंग कंपटीशन का कार्यक्रम आयोजित की गई

बाल विकास के प्रकल्प प्रमुख श्रुति अग्रवाल जी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया

आज मुख्य अतिथि रीजनल संस्कार श्री अशोक अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा ड्राइंग कंपटीशन कराया गया

टीचर अर्जुन सिंह द्वारा निर्णायक फर्स्ट सेकंड थर्ड घोषित की गई

फर्स्ट सेकंड थर्ड के बच्चों को गिफ्ट व सर्टिफिकेट दिया गया बाकी के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया बाल विकास प्रकल्प श्रुति अग्रवाल व अध्यक्ष छाया अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई और ठंडी सड़क सिविल लाइन पार्क में साफ-सफाई व पौधारोपण किया गया

पर्यावरण पर पॉलिथीन मुक्त भारत के बारे में भी सभी को बताया गया एवं फल वाले सब्जी वाले को झूले देकर यह संदेश दे दी गई की पॉलिथीन की वजह से 🌳पर्यावरण प्रदूषण फैलती है

शाखा के अध्यक्ष छाया अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर धरती माता की सेवा के लिए सभी को जागृत होने का संदेश दी

उन्होंने बताया कि पर्यावरण का रखें ध्यान तभी बनेगा देश महान

पर्यावरण हमारे लिए कितना जरूरी है

कहते हैं वेद पुराण एक वृक्ष 10 पुत्र समान

पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प प्रमुख शैल सिंह की उपस्थिति में यह कार्य संपन्न हुआ 10 वृक्ष लगाए गए

रेखा अग्रवाल, मीता अग्रवाल जी ने बताया कि धरती पर जीवन के लालन-पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का अनमोल उपहार है🌳 पर्यावरण के कारण हमारी अंन पानी हवा आदि मूलभूत आवश्यकताएं पूरी होती है

और शाखा के सभी सदस्य ने यह संकल्प लिया की शाखा द्वारा सर्वजन को अपने जीवन के विशेष अवसरों पर किसी की स्मृति में वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा

रीजनल मंत्री संस्कार अशोक अग्रवाल जीने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर धरती माता की सेवा के लिए बधाई दी एवं कार्य की सराहना करते हुए आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर आदर्श शाखा के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया

सदस्यों की उपस्थिति

छाया अग्रवाल अध्यक्ष

मीता अग्रवाल सचिव

रेखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष

शैल सिंह पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख

श्रुति अग्रवाल बाल विकास प्रकल्प प्रमुख

निधि मोदी एनीमिया प्रकल्प प्रमुख

शिल्पी अग्रवाल भारत को जानो प्रकल्प प्रमुख

सविता बरनवाल अर्चना गुलवारा आराधना अग्रवाल नीति अग्रवाल

विजय लक्ष्मी शुक्ला

पंखुड़ी मौर्य

अखिलेश अग्रवाल संतोष गोलवारा

छाया अग्रवाल अध्यक्ष

आदर्श शाखा आजमगढ़हान

आइडियल इंडिया न्यूज़
अजय मिश्रा आजमगढ़/ नवी मुम्बई

आज दिनांक 05/06/2022 आदर्श शाखा आजमगढ द्वारा पर्यावरण संरक्षण दिवस पर जीडी ग्लोबल स्कूल करतारपुर में सीनियर व जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा पर्यावरण पर ड्राइंग कंपटीशन का कार्यक्रम आयोजित की गई
बाल विकास के प्रकल्प प्रमुख श्रुति अग्रवाल जी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया
आज मुख्य अतिथि रीजनल संस्कार श्री अशोक अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा ड्राइंग कंपटीशन कराया गया
टीचर अर्जुन सिंह द्वारा निर्णायक फर्स्ट सेकंड थर्ड घोषित की गई
फर्स्ट सेकंड थर्ड के बच्चों को गिफ्ट व सर्टिफिकेट दिया गया बाकी के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया बाल विकास प्रकल्प श्रुति अग्रवाल व अध्यक्ष छाया अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई और ठंडी सड़क सिविल लाइन पार्क में साफ-सफाई व पौधारोपण किया गया
पर्यावरण पर पॉलिथीन मुक्त भारत के बारे में भी सभी को बताया गया एवं फल वाले सब्जी वाले को झूले देकर यह संदेश दे दी गई की पॉलिथीन की वजह से 🌳पर्यावरण प्रदूषण फैलती है
शाखा के अध्यक्ष छाया अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर धरती माता की सेवा के लिए सभी को जागृत होने का संदेश दी
उन्होंने बताया कि पर्यावरण का रखें ध्यान तभी बनेगा देश महान
पर्यावरण हमारे लिए कितना जरूरी है
कहते हैं वेद पुराण एक वृक्ष 10 पुत्र समान
पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प प्रमुख शैल सिंह की उपस्थिति में यह कार्य संपन्न हुआ 10 वृक्ष लगाए गए
रेखा अग्रवाल, मीता अग्रवाल जी ने बताया कि धरती पर जीवन के लालन-पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का अनमोल उपहार है🌳 पर्यावरण के कारण हमारी अंन पानी हवा आदि मूलभूत आवश्यकताएं पूरी होती है
और शाखा के सभी सदस्य ने यह संकल्प लिया की शाखा द्वारा सर्वजन को अपने जीवन के विशेष अवसरों पर किसी की स्मृति में वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा
रीजनल मंत्री संस्कार अशोक अग्रवाल जीने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर धरती माता की सेवा के लिए बधाई दी एवं कार्य की सराहना करते हुए आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर आदर्श शाखा के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया
सदस्यों की उपस्थिति
छाया अग्रवाल अध्यक्ष
मीता अग्रवाल सचिव
रेखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष
शैल सिंह पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख
श्रुति अग्रवाल बाल विकास प्रकल्प प्रमुख
निधि मोदी एनीमिया प्रकल्प प्रमुख
शिल्पी अग्रवाल भारत को जानो प्रकल्प प्रमुख
सविता बरनवाल अर्चना गुलवारा आराधना अग्रवाल नीति अग्रवाल
विजय लक्ष्मी शुक्ला
पंखुड़ी मौर्य
अखिलेश अग्रवाल संतोष गोलवारा
छाया अग्रवाल अध्यक्ष
आदर्श शाखा आजमगढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed