पत्रकारों से बत्तमीजी करने वाले चौकी इंचार्ज का आनन फानन मे हुआ ट्रांसफर*
पत्रकारों से बत्तमीजी करने वाले चौकी इंचार्ज का आनन फानन मे हुआ ट्रांसफर*
लखनऊ । पारा । क्षेत्र मे पटेल राठी ने बीते दिनो पत्रकारों से की थी बत्तमीजी
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊज्वाइंट कमिश्नर से मिले थे सभी पत्रकार साथी
ज्वाइंट कमिंश्नर ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के दिया था आदेश ।
ज्वाइंट कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी ने लिया संज्ञान ।
दिया जांच का आदेश ।
जांच के नाम पे लीपापोती होती देख गुस्साए पत्रकार पहुचे डीजीपी , कमिश्नर साहब के आफिस ।
पत्रकारों ने ठाना कि जब तक नहीं होगा ट्रांसफर तब तक नही जाएगे घर ।
आनन फानन मे पटेल राठी का किया गया ट्रांसफर
जांच दी गई एसीपी गोसाईगंज को ।