विद्युत कर्मी काट रहे थे कनेक्शन ,अधेड़ ने अपने ऊपर छिड़क लिया मिट्टी का तेल –
विद्युत कर्मी काट रहे थे कनेक्शन ,अधेड़ ने अपने ऊपर छिड़क लिया मिट्टी का तेल –
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुभाष मिश्रा, बृजेश पाण्डेय
जंघई , मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) ।
मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के असवा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब विद्युत उप केन्द्र जंघई पर कार्यरत सहायक अभियंता अमित सिंह अपने हमराहियों के साथ बिजली के बड़े बकायेदारों के यहां जांच पड़ताल कर बकायेदारों से वसूली करने तथा विद्युत बकाया शुल्क नहीं जमा करने वालों के विद्युत कनेक्शन काटने हेतु उसके घर जा धमके । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विद्युत बकाएदारों के यहां जांच पड़ताल करने हेतु सहायक अभियंता अमित सिंह अपने कर्मियों के साथ ग्राम पंचायत सेमरी में विद्युत बिल के बड़े बकायेदार राधे कनौजिया के घर जा धमके तथा विद्युत बिल का भुगतान जमा करने अन्यथा की स्थिति में विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने का अल्टिमेटम दिया । राधे कन्नौजिया द्वारा विद्युत बिल जमा करने में हीलाहवाली करने पर सहायक अभियंता अमित सिंह ने उसका विद्युत कनेक्शन काटने का निर्देश दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विद्युत कर्मी जैसे ही उसका विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने हेतु विद्युत पोल पर चढ़ने लगे कि उक्त अधेड़ ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया । जिससे वहां हड़कंप मच गया । विद्युत कर्मियों ने किसी तरह उसे अपनी गिरफ्त में लेकर अधेड़ राधे कन्नौजिया को आग लगाने से बचा लिया । सहायक अभियंता विद्युत अमित सिंह ने डायल112 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी । घटना की सूचना मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती की मौका मिलते ही अधेड़ राधे कन्नौजिया मौके से भाग निकला । सहायक अभियंता विद्युत अमित सिंह ने डायल 112 नंबर पुलिस को मामले से अवगत कराया तथा बिना किसी कारवाई के बैरंग वापस लौट गई । जिसे लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है ।