चिकित्साधिकारियो एव कमॅचारियो को कोविड19 मे विशिष्ठ योगदान हेतु सम्मान समारोह सम्पन्न
चिकित्साधिकारियो एव कमॅचारियो को कोविड19 मे विशिष्ठ योगदान हेतु सम्मान समारोह सम्पन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
केदारनाथ सिंह बदलापुर जौनपुर
बदलापुर जौनपुर देश राष्ट्र महान जनता एव कमॅयोगी अधिकारियो तथा कमॅचारियोकी बदोलत सवरता और सफलता पूवॅक चलता है कोविडकाल19मे हमारे ऐसे ही कतॅब्य योगी साथियोने अपने सेवा भाव से अपने प्राण हथेली पर लेकर परिवार को छोड़कर कोविड?19को सफलतापूर्वक अपना काम निस्वार्थ भाव से सेवा मे लगाया आज ऐसे कमॅयोगी बन्धुओं को सम्मानित कर मै हषॅ की अनुभूति कर रहा हूॅ। उक्त बाते रमेश चन्द्र विधायक बदलापुर ने एक सादे सम्मान समारोहमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर के परिसरमे चिकित्सक एव कमॅचारियोको प्रमाणपत्र अगवस्त्रदेकर सम्मानित करने के पश्चात कहीसम्मानित हुऐ चिकित्सकोमे डा सजय दूबे डा गौरव सिह डा महेन्द्र यादव राकेसमौयॅ अमरजीत बधेल सुभाष मौयॅ कामना सिह फूलमति। महराजगंज के डाक्टर तथा स्टाफ मुख्य रूप से रहे कायॅक्रम मे डाचेतनपाडे जिलाचिकित्सक प्रकोष्ठ संयोजक अमित श्रीवास्तव जिला महासचिव व गगासिह विनोद शर्मा सत्यम सिह सहित सभी भाजपा कायॅकता एवअस्पताल स्टाफमौजूद रहा