उत्तर प्रदेश में अब ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री पर नहीं देना होगा कोई भी स्टांप शुल्क*
*योगी आदित्यनाथ सरकार का प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*उत्तर प्रदेश में अब ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री पर नहीं देना होगा कोई भी स्टांप शुल्क*
*मात्र 5 हजार के स्टाम्प पर होगी रजिस्ट्री …. और एक हजार लगेगी प्रोसेसिंग फीस*
*योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट से इस प्रस्ताव को किया पास*
*अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई इस योजना से सरकार को होगा लगभग 200 करोड़ का नुकसान*
*योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब अपनों के नाम संपत्ति करने के लिए गिफ्ट डीड (दान विलेख) में 6 हजार रुपये के स्टाम्प पर रजिस्ट्री की सुविधा की है प्रदान*
*इस कैटेगरी के मुताबिक परिवार के अंदर आयेंगे ….. माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्र वधू, पुत्री-दामाद, सगा भाई-सगी बहन, पुत्र-पुत्री का बेटा-बेटी*
*अभी तक परिवार के अंदर गिफ्ट डीड में भी डीएम सर्किल रेट के हिसाब से खर्च करने पड़ते थे रुपए….. जिसमें अगर कोई 50 लाख की संपत्ति है तो उसके लिए कम से कम 4 लाख 20 हजार करने पड़ते थे खर्च …… लेकिन अब मात्र 6 हजार में हो जाएगा यह काम*
*अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई इस योजना को शुरुआत में 6 महीने के लिए किया जाएगा लागू …… बाद में बढ़ाया जा सकता है इसे आगे*
*यूपी के अलावा महाराष्ट्र,कर्नाटक और एमपी जैसे राज्यों में भी दिया जा रहा है इस सुविधा का लाभ*