कटिया मार कर बिजली जलाने वालो की खैर नही

कटिया मार कर बिजली जलाने बालो की खैर नही
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर जिले के बिजली विभाग के अधिकारी यूपी सरकार व उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एसडीओ आशीष शुक्ला व जेई रमन चतुर्वेदी कि संगठित टीम इन दिनों आम जनमानस से सीधे मिल कर विद्युत लाभार्थी होने के हर योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे है एसडीओ ने कहा कि अचानक घर पर नहीं मिलने पर हर योजनाओं का लाभ पाने के लिए आप सभी विद्युत स्टेशन पर कांटेक्ट करें बिजली कनेक्शन व भुगतान के साथ ही बकाया बिल भुगतान को किस्तों में भुगतान करने के साथ ही हर योजनाओं का लाभ लेने से ना चुके आप सभी आम जनमानस से निवेदन करते है व दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि समय समय पर बिजली बिल भुगतान कर विभाग को मजबूती प्रदान करें,कटिया मारी से बचे,बिजली सप्लाई को व्यर्थ ना जलने दें,बिजली सप्लाई बचत कर राष्ट्रहित व देश प्रदेश हित में अग्रेषित हो आम जनमानस करे सहयोग बिजली विभाग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा वर्तमान व भविष्य के लिए।टीम के साथ लाइनमैन त्रिलोकी श्रीवास्तव ,शंकर मौर्या संविदा कर्मचारी राजेश मौर्या,कमलेश यादव, विजय वर्मा,के साथ ही विभागीय कर्मचारी बड़े ही सक्रियता के साथ कार्यरत नजर आ रहे है ।
कटिया मार रहे तार को हटाया गया :-
बिजली विभाग में जहाँ कुछ अधिकारी कटिया मारने बालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहे है वही कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अभी भी शहर के भटवा की पोखरी, गनेशगंज, पूरी कटरा सहित कई मोहल्लों में बिजली की चोरी जारी है इतना ही नही जब चेकिंग टीम जाती है तो इस बात की खबर कटिया मारने बाले लोगो को पहले लग जाती है जिससे मौके पर कुछ सबूत नही मिलता , इन घटनाओं से ईमानदार विद्दुत उपभोक्ताओं का मनोबल गिर रहा है अगर जल्द इस पर रोक नही लगाई गई तो आपस मे बिबाद बढ़ सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed