18 जून 2022 को माँ शीतला माता मंदिर चौकिया, जौनपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया
धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “अमृत योग सप्ताह दिनांक 14 जून 2022 से 20 जून 2022” के क्रम में आज दिनांक 18 जून 2022 को माँ शीतला माता मंदिर चौकिया, जौनपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी जौनपुर, डा० कमल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जौनपुर, श्री बी०बी० सिंह, जिला विकास अधिकारी, जौनपुर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जौनपुर, जौनपुर एवं श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री नीलेश यादव के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया।
योग शिविर में प्रशिक्षक श्री अचल हरिमूर्ति, श्री विकास यादव, श्रीमती अनीता यादव, कुमारी सुप्रिया सिंह, कुलदीप द्वारा योग क्रिया सम्पन्न करायी गयी।
इस शिविर में लगभग 400 लोग प्रतिभाग किये। इसी क्रम में उमानाथ सिंह, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर जौनपुर, उत्सव वाटिका शाहगंज जौनपुर, सूरज घाट पंचहटिया जौनपुर, पुलिस लाइन जौनपुर लोहिया पार्क पालीटेक्निक जौनपुर, देवचंदपुर, माँ दुर्गा जी विसर्जन घाट सद्भावनापुल एवं जनपद में संचालित हेल्थ वेलनेस केन्द्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के कुल लगभग 5000 लोगों ने प्रतिभाग किया।
(डा० कमल) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जौनपुर