राजवीर संघटना धारणी तालुका में लगा रही सरकारी विभागों में एक के बाद एक भूकंप के झटके,,,
राजवीर संघटना धारणी तालुका में लगा रही सरकारी विभागों में एक के बाद एक भूकंप के झटके,,,
ग्रामवासियों की पानी की समस्याओं को लेकर मुख्याधिकारी को निवेदन सौंपा,,,
धारणी तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने दी आंदोलन की चेतावनी,,,
आइडिया इंडिया न्यूज़ से संवादाता सैयद गनी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
/धारणी, राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व वाली राजवीर जनहित संघटना धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के नेतृत्व में धारणी ग्राम वासियों को न्याय दिलाने के लिए सरकारी विभागों में लगातार आंदोलन कर भूकंप के झटके पर झटके देते आ रही है बताया जाता है कि अभी हाल ही में धारणी ग्राम वासियों की कई दिनों से पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही थी उसके अलावा ऊपर से ग्रीष्मकालीन महीना रहने के कारण ग्राम वासियों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पढ़ रहा है इस बात को ध्यान में लेते हुए धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ, धारणी तहसील के मुख्याधिकारी से तुरंत भेंट कर ग्राम वासियों की समस्या से अवगत कराया इस बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यअधिकारी ने तुरंत ही तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला इनके निवेदन पर विचार कर शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस वक्त यह भी बताया कि आंदोलन करने की जरूरत नहीं ग्राम वासियों के हाथ में शौकत उल्ला द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है इस समस्या का समाधान मुख्य अधिकारी होने के नाते मैं जल्द ही करूंगा इस तरह के आश्वासन देने पर तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने मुख्य अधिकारी इनका आभार माना, इस वक्त ग्राम वासियों के अलावा, शहजाद भाई, नज्जू भाई,रफीक भाई ,शाहिद भाई, इरफान भाई ,ताज भाई ,एजाज भाई ,असगर हुसैन, शेख रईस, सरफराज भाई ,इरशाद भाई, अब्दुल गनी, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे