टीवी सीरियल “दिया और बाती हम”में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले मिर्जापुर के कलाकार अभिषेक गुप्ता जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे
टीवी सीरियल “दिया और बाती हम”में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले मिर्जापुर के कलाकार अभिषेक गुप्ता जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
मिर्जापुर की धरती से लगभग हर क्ष्रेत्र में यहाँ के कलाकारों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है , माँ विंध्यवासिनी के चरणों मे बसी नगरी मिर्जापुर के सुन्दरघाट मोहल्ले के प्रसिद्ध मेटल व्यवसाई अनिल गुप्ता के छोटे भाई अभिषेक गुप्ता ने आज से कुछ वर्ष पहले मिर्जापुर से मुंबई गए और अपनी कला और मेहनत से टीवी सीरियल “दिया और बाती हम” , “जमुना पार ” , रणवीर – रानो , में सशक्त रोल करके सबके ऊपर अपने अभिनय की छाप छोड़ी , उनके अभिनय से उस समय प्रभावित विज्ञापन कंपनियों ने पेटीएम व सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ ज्यूपिटर स्कूटी के ऐड में उन्हें मौका दिया , अब पुनः अभिषेक गुप्ता बिग-बॉस-2 विनर आशुतोष कौशिक के साथ फ़िल्म में नज़र आने वाले है, इसमें ये अशुतोष के दोस्त अज्जू के रूप में अहम भूमिका निभा रहे और इनकी शूटिंग बरेली,नैनीताल और बिजनोर में चल रही है और इसी वर्ष इसके रिलीज होने की संभावना है , मिर्जापुर के कलाकार की फ़िल्म आने की चर्चा पूरे शहर में जोरो पर चल रही है लोग बड़ी बेसब्री से फ़िल्म को सिनेमाघर में आने का इंतजार कर रहे है ।