मड़िहान स्थित श्री साईं मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर एक लाख से ज्यादा मूल्य का प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन सीज किया गया
मड़िहान स्थित श्री साईं मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर एक लाख से ज्यादा मूल्य का प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन सीज किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
मिर्जापुर डेस्क
मिर्जापुर जिले के मड़िहान तिराहे के पास स्थित श्री साई मेडिकल स्टोर पर सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक संदीप गुप्ता के द्वारा आज 20 जून को आकस्मिक जांच की गई जिससे सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया अधिकांश अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर खिसक लिए , गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस सहित पूरी टीम के साथ छापा मारा जिसमे उक्त मेडिकल स्टोर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन बड़ी मात्रा में बरामद की गई जिसका बाजार मूल्य 108500 आंका गया ,इसे टेस्ट के लिए लैब भेज दिया गया , सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि जांच के बाद ड्रग एंड कॉस्टमेटिक एक्ट 1940 के अनुसार बिधिक कार्यवाही की जाएगी उन्होंने औषधि बिक्रेताओं को कड़े निर्देश देते हुए प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री न करने और सभी को अपने लाइसेंस को दुकानों पर प्रदर्शित करे समयानुसार नवीनीकरण और फार्मासिस्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित करे द्वावो के क्रय बिक्रय अभिलेख को सरंक्षित रखे । कम तापमान में रखी जाने बाली औषधियों को फ्रिज में रखे ।यदि कोई बिना लाइसेंस के दवा का विक्रय करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।