राजवीर संघटना ने धारणी बस स्थानक व्यवस्थापक का किया घेराव,,,
राजवीर संघटना ने धारणी बस स्थानक व्यवस्थापक का किया घेराव,,,
धारणी बस डेपो में साफ सफाई को लेकर यात्रियों को हो रही परेशानियों को बनाया मुद्दा,,,
धारणी तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला की मांगों को किया बस व्यवस्थापक ने तुरंत मंजूर,,,
साफ सफाई करने के लिए शीघ्र आदेश,,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़ संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
धारणी, शहर की,कई वर्षों से प्रलंबित जनता के मामलों को उठाकर तुरंत हल करने का किया जा रहा है प्रयास में मिल रही सफलता,,,,
अमरावती /धारणी , राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व वाली राजवीर जनहित संघटना आए दिन धारणी शहर तालुका में कई वर्षों से पढ़े जनता के पर लंबित मामलों को लगातार तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला इनके नेतृत्व में उठाते जा रही है और कमाल की बात यह है कि राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला द्वारा उठाए जा रहे जनता के मुद्दों पर तुरंत ही सफलता हासिल हो रही है इसी कड़ी को लेते हुए धारणी शहर के बस डिपो व्यवस्थापन अधिकारी का राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के नेतृत्व में उनकी टीम ने घेराव कर बस स्थानक डिपो परिसर में शौचालय की साफ सफाई के अलावा उन शौचालयों में पानी की व्यवस्था नहीं रहना के साथ ही इन अस्वच्छ शौचालयों के कारण दूरदराज से आय नागरिकों पुरुषों के अलावा खासकर महिलाओं एवं बच्चों के अलावा स्कूली छात्राओं को शौच के लिए आने जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है जिंदगी का इतना आलम है की शौचालय में जाने से पहले आदमी घबराता है एवं महिलाएं उन शौचालय में जाने के पूर्व ही अपने नाकों पर कपड़ा लगाकर इन शौचालय में जाना पड़ता है शौचालयों में गंदगी का कारण यह है कि इन शौचालयों में स्थानिक धारणी बस स्थानक व्यवस्थापक एवं संबंधित कर्मचारियों का देखरेख नहीं है, शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है, इसके कारण हर समाज के नागरिकों एवं महिलाओं के अलावा स्कूली छात्राओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस बात को मत देना जरा स्थानीय नागरिकों ने राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला इनके पास शिकायत की थी जनता के यह शिकायत पर तुरंत ही तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने अपनी टीम के साथ बस व्यवस्थापक अधिकारी का घेराव कर शौचालय एवं नागरिकों को हो रही तकलीफों की समस्या बताकर निवेदन सौंपा जिसमें तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी परंतु धारणी बस स्थानक व्यवस्थापक अधिकारी ने तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला इन को आश्वस्त किया कि किसी प्रकार का आंदोलन ना किया जाए तुरंत ही धारणी बस स्थानक की गंदगी एवं शौचालय की गंदगी नियमित साफ-सफाई की जाएंगी एवं पानी का अभाव नहीं रहेगा इस बात से राहत महसूस कर तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस तरह की भी ताकत धारणी बस स्थानक व्यवस्थापक अधिकारी को दी है राजवीर संघटना इस कार्य से संपूर्ण धारणी शहर में जनता के बीच चर्चा का विषय बन चुका है कि अब तक जो काम धारणी शहर में प्रलंबित थे वह राजवीर जनहित संघटना के तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला और उनकी टीम के कारण हल हो रहे हैं, घेराव करते समय राजवीर जनहित संघटना के, सुमेर भाई ,शेख अनीस, समीर भाई, असगर हुसैन, अब्दुल गनी, शहजाद भाई, नज्जू भाई, सरफराज भाई, जुबेर, ताज मोहम्मद, इरफान भाई, अलीम, फरहान भाई , शहबाज, रियाज, अब्दुल हनीफ, शेख शहबाज, अरबाज भाई, शेख राजीक, इल्लू भाई, आसिफ खान, सोहेल भाई, शेख राजा, शेख अक्कू, अनीस भाई वेल्डिंग वाले, फिरोज खान, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे,