अंतराष्ट्रीय योगा दिवस*के अवसर पर मदरसा अल्लामा फ़ज़ले हक़ खैराबादी मेमोरियल में बच्चों व स्टाफ़ ने किया योगा प्रिंसीपल एहतिशाम आलम ने बताया इसके लाभ
*अंतराष्ट्रीय योगा दिवस*के अवसर पर मदरसा अल्लामा फ़ज़ले हक़ खैराबादी मेमोरियल में बच्चों व स्टाफ़ ने किया योगा प्रिंसीपल एहतिशाम आलम ने बताया इसके लाभ*
*योगा से शरीर स्वस्थ रहता है- काज़िम हुसैन*
——————————
आइडियल इण्डिया
शरद कपूर
खैराबाद ।सीतापुर स्थानीय मदरसा अल्लामा फ़ज़ले हक़ खैराबादी मेमोरियल डिग्री कालेज खैराबाद में आज दिनांक 21 जून 2022 को अंतराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन प्रथम पहर मे संपन्न हुआ।जिसमे संस्था
के प्रधानाध्यापक श्री एहतिशाम आलम ने समस्त शिक्षको के साथ सामूहिक रूप से छात्र छात्राओं के समक्ष विभिन्न प्रकार के योग एवं क्रियाओं मे भाग लिया।
खेल शिक्षक सिराज अहमद ने समस्त छात्र छात्राओं को योग विधा एवं क्रियाओं से अवगत कराते हुए योग के महत्व को समझाया।
इसी क्रम में कम्पोजिट स्कूल नेवादा देवमन खैराबाद में प्रधानाध्यापक काज़िम हुसैन के नेतृत्व में शिक्षकों ,बच्चों,रसोइया ने योगा किया तथा इससे होने वाले लाभ भी बताए इस अवसर पर शिक्षक चन्द्र प्रकाश, अवधेश कुमार, आरफ़ा खातून,शशी शुक्ला,रसोइया सतीश मिश्र,सुमन मिश्रा,वैजन्ती मिश्रा, आदि उपस्थित थे।
इस तरह आज का कार्यक्रम सफल रहा।