स्वामी अड़गड़ानंद के भक्तों द्वारा यथार्थ गीता का पाठ किया गया
स्वामी अड़गड़ानंद के भक्तों द्वारा यथार्थ गीता का पाठ किया गया
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर शहर के अनगढ़ मोहल्ले में भगवती प्रसाद गुप्ता के निवास पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के अनुनायियों के द्वारा यथार्थ गीता का पाठ किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने कथा का श्रवण किया , भगवान कृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए कथावाचक ने कहा कि सत्संग से हर प्रकार के पाप नष्ट हो जाते है इसलिए जब भी ऐसा अवसर मिले हमे भगवत महिमा का रसास्वादन करना चाहिए, इस जग जो ब्यक्ति कृष्णमय हो गया उसका जीवन सफल हो गया।