राजवीर संघटना का आक्रमक रूप धारणी गट विकास अधिकारी को घेरकर जनता के हित में सौंपा निवेदन*

 

राजवीर संघटना का आक्रमक रूप धारणी गट विकास अधिकारी को घेरकर जनता के हित में सौंपा निवेदन*

धारणी शहर आंगनवाड़ी केंद्रों की दुर्दशा देख आक्रमक हुए शहर तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला,,
आइडियल इंडिया न्यूज़ संवाददाता सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती/ धारणी -राजवीर जनहित संघटना के कार्य धारणी शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में जोरों पर बढ़ते ही जा रहे हैं इसके अलावा सरकारी विभागों में भी राजवीर जनहित संघटना का दनका बरकरार है, आए दिन धारणी शहर के ग्रामीण क्षेत्रों से राजवीर जनहित संघटना के धारणी शहर तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला के पास शिकायतों का ढीगार लगता हुआ दिखाई दे रहा है इसी बात को मद्देनजर रखते हुए धारणी शहर के ग्रामीण वासियों ने शौकत उल्ला के पास आंगनवाड़ी केंद्रों की शिकायत की थी जिसके मद्देनजर तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने आंगनवाड़ी केंद्रों का सर्वे किया था इस सर्वे के दौरान शौकत उल्ला को विविध तरह की समस्याएं आंगनवाड़ी केंद्रों पर नजर आई इस बात की दखल लेती हुई है धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत समिति पहुंच कर गटविकास अधिकारी को घेर कर निवेदन सौंपा निवेदन में बताया गया कि दूरदराज से आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर बैठने व्यवस्था नहीं है, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है,

साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है, पंखों की व्यवस्था नहीं है, इस कारण मासूम गरीब बच्चों को एवं हजारों ग्राम वासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है जब इस विषय पर आंगनवाड़ी केंद्र के महिला संचालक से पूछा गया तो उस आंगनवाड़ी महिला संचालक ने नागरिकों के साथ साथ वहां पहुंचे जनप्रतिनिधियों को वार्ड क्रमांक 15 की आंगनवाड़ी सेविका, ने,उल्टा सीधा उत्तर देना शुरू किया और अपनी गलतियों को छुपाने का प्रयत्न किया बताया जाता है कि इन आंगनवाड़ी केंद्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए एवं उनके मासूम बच्चों के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है इसके बावजूद भी आंगनवाड़ी जैसे केंद्रों पर इस तरह के अव्यवस्था का आलम होना चिंता का विषय है ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आने वाला सरकारी करोड़ रुपए का अनुदान जाता कहां है, शौकत उल्ला ने इस वक्त बताया कि इससे यह मालूम होता है कि धारणी शहर एवं मेलघाट के आस पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए जनप्रतिनिधि सही तरह से शासन के पास इन ग्रामीण क्षेत्रों की विशेषकर धारणी एवं मेलघाट की समस्या हल हो इसके लिए मजबूती से आवाज नहीं उठा पाते अभी कुछ ही दिन हुए राजवीर जनहित संघटना की जवाबदारी मुझे लेते हुए और ग्रामीण क्षेत्र की विविध समस्याएं सामने आ रही है इस बात को प्रमुखता से जिले की प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी काफी अच्छी तरह से प्रकाशित कर ग्राम वासियों की समस्याओं को संबंधित सरकारी विभागों के कार्यालय तक एवं शासन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है, जिसके कारण काफी हद तक ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या हल हो रही है, और नागरिकों को न्याय मिलता दिखाई दे रहा है,, निवेदन देते वक्त इरफान कुरैशी, ताज मोहम्मद ,शेख रियाज, शादाब भाई ,वसीम भाई ,हनीफ भाई ,रफीक भाई ,अनीस भाई, असगर हुसैन, इल्लू भाई, सरफराज भाई, शेख समीर , के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed