राजवीर संघटना ने सौंपा धारणी तहसीलदार को निवेदन* मेलघाट , धारणी,खेड ग्राम वासियों को नियमित सरकारी राशन दुकान से अनाज देने की मांग
*राजवीर संघटना ने सौंपा धारणी तहसीलदार को निवेदन*
मेलघाट , धारणी,खेड ग्राम वासियों को नियमित सरकारी राशन दुकान से अनाज देने की मांग,,
अन्यथा तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी,,,
*आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती/ धारणी , राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के नेतृत्व में धारनी तालुका के तहसीलदार को निवेदन सौंपा गया है इस निवेदन में यह मांग की गई है कि धारनी शहर की,खेड़ गांव की सरकारी राशन दुकान नियमित खोली जाए निवेदन में बताया गया है कि सरकारी राशन दुकान सप्ताह में एक या दो बार खुली रहती है जिसके कारण गरीब मूल मजदूरी करने वाले एवं आदिवासी, किसान भाइयों को सरकारी अनाज से वंचित रहना पड़ता है कारण की यह लोग किसान भाई ,आदिवासी भाई ,एवं मूल मजदूरी करने वाले नागरिक खेतों में एवं अन्य गांव जाकर मूल मजदूरी करते हैं इस कारण इन लोगों का समय पर राशन दुकान से अनाज लेना मुश्किल होता है इन गरीब मॉल मजदूरी करने वाले नागरिकों एवं आदिवासी तथा किसान भाइयों को सप्ताह में एक बार छुट्टी मिलती है जिसके कारण इन्हें सप्ताह भर राशन दुकान यदि शुरू रही तो मॉल मजदूरी करने वाले नागरिक आदिवासी एवं किसान भाइयों को सरकारी अनाज मिलने में दिक्कत नहीं जाएंगे इस हेतु खेड गांव की सरकारी राशन दुकान नियमित शुरू रखने की मांग कर राजवीर जनहित संघटना के तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला तहसीलदार को निवेदन सौंपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिसमें तहसीलदार ने इस बात की गंभीरता को लेते हुए सकारात्मक जवाब देकर कहा कि शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा और सरकारी राशन दुकान सप्ताह भर शुरू रखने के आदेश संबंधित सरकारी राशन दुकानदार को दिए जाएंगे,, निवेदन देते वक्त तालुका अध्यक्ष,शौकत उल्ला, असगर हुसैन के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे