विद्युत विभाग ने बकाया बिजली बिल के लिए एकमुश्त समाधान योजना जागरूकता रैली निकाली
विद्युत विभाग ने बकाया बिजली बिल के लिए एकमुश्त समाधान योजना जागरूकता रैली निकाली
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर जिले के अधीक्षण अभियंता ई.राम बुझारत यादव व अधिशासी अभियंता ई.मनोज यादव के नेतृत्व में 26 जून को विद्दुत उपखण्ड अधिकारी व समस्त अवर अभियंता , लाइनमैन के साथ बकाया बिल के भुगतान के लिए चलाई जा रही योजना को सभी उपभोक्ताओं तक पहुचाने के लिए एक जागरूकता रैली फतहाँ से निकाली गई जो शहर के कइ मोहल्लो से गुजरी , विद्दुत उपभोक्ताओं को बताया गया कि इस योजना की अंतिम तिथि 30 जून है विद्दुत बकायेदार प्रथम क़िस्त जमा करके भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ,अधिशासी अभियंता ई.मनोज कुमार यादव ने बताया की इस योजना का लाभ घर बैठे ऑन लाइन भी उठा सकते है , 30 जून के बाद बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली आर .सी . के माध्यम से की जाएगी ।