अमरावती राजवीर संघटना का धारणी में कार्यकर्ता मेलावा हुआ संपन्न*

*अमरावती राजवीर संघटना का धारणी में कार्यकर्ता मेलावा हुआ संपन्न*

विविध पक्षों के एवं संघटनाओ के कार्यकर्ताओं ने लिया राजवीर संघटना में प्रवेश,,,

ग्राम कुसुम कोट के अध्यक्ष पद पर शेख समीर उपाध्यक्ष पद पर शेख इरशाद एवं सचिव पद पर शेख सरफराज इनकी नियुक्ति की गई,,

आप राजवीर संघटना के बब्बर शेरों की तरह हो बब्बर शेरों की तरह ही काम करो कार्यकर्ताओं से आव्हान, — रहमत खान

आइडियल इंडिया न्यूज़
संवाददाता सैयद गनी

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती/धारणी , राजवीर जनहित संघटना का धारणी तालुका शहर में राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू की अध्यक्षता में मेलघाट एवं धारणी तहसील के कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों की भारी मौजूदगी में कार्यकर्ता मेलावा संपन्न हुआ, इस दौरान विविध पक्षों एवं संघटना के कार्यकर्ताओं ने राजवीर जनहित संघटना में प्रवेश किया, रहमत खान ने कार्यकर्ता मेलावा को संबोधित करते हुए कहा कि मेलघाट एवं धारणी तहसील में किसान भाइयों,आदिवासी भाइयों एवं मुस्लिम समाज की विविध प्रकार की जटिल समस्या भारी मात्रा में कायम है, मेलघाट एवं धारणी तहसील में मनरेगा पीएम किसान योजना घरकुल योजना संजय गांधी निराधार योजना के तहत गरीब मोल मजदूरी करने वाले ,शेतकरी ,किसान भाइयों आदिवासी भाइयों एवं मुस्लिम समाज को न्याय नहीं मिल पा रहा है

जिन राजनीतिक पार्टियों की नेताओं को जनता ने चुनकर दिया वही नेता शेतकरी, आदिवासी ,मुस्लिम समाज की समस्याओं पर चुप है, विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर इन नेताओं का दबाव खत्म हो चुका है या फिर उन अधिकारियों से मिलीभगत कर हाथ मिलाकर मेलघाट एवं धारणी तहसील के ग्राम वासियों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं, रहमत खान ने आगे कहा कि लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा मेलघाट एवं धारणी ग्राम वासियों खासकर आदिवासी भाइयों शेतकरी किसान भाइयों एवं मुस्लिम भाइयों के अगर अधिकारों की आवाज उठाने के लिए अब राजवीर जनहित संघटना मेलघाट एवं धारणी में आ चुकी है और आप हर चीज़ का हिसाब होगा हर भ्रष्टाचार पर राजवीर जनहित संघटना अपनी आवाज बुलंद करेंगे रहमत खान ने इस वक्त यह भी कहा कि युवा वर्ग शिक्षण पर ध्यान दें, और हो सके मुस्लिम समाज ज्यादा से ज्यादा शिक्षण के साथ-साथ राजनीति में भी आगे आए, कारण कि मुस्लिम समाज के साथ हर वक्त यही होता है कि आज तक मुस्लिम समाज को आरक्षण देने वाली बात करने वाली आज तक 5 परसेंट आरक्षण नहीं दे पाए सरकारी नौकरियों में, एवं विविध सरकारी विभागों में, शैक्षणिक क्षेत्रों में मुस्लिम समाज को आरक्षण नहीं है और इस पर भी राजवीर जनहित संघटना लगातार काम कर रही है, रहमत खान ने धारणी तहसील शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों पर भी प्रकाश डाला जिसका पंचायत समिति सभा ग्रामीण उपस्थित सैकड़ों नागरिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन किया, इस बात से यह पता चलता है कि राजवीर जनहित संघटना धारनी तहसील में मजबूत कदम बना चुकी है कुछ ही दिनों में, रहमत खान ने उपस्थित नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा की आप राजवीर संघटना के बब्बर शेरों की तरह है और आपको बब्बर शेरों की तरह ही काम करना होगा, जल्द ही महिला आगाड़ी की स्थापना भी, धारणी तहसील में की जाएगी, इस समय विविध पक्षों एवं संघटनाओके कार्यकर्ताओं ने भी राजवीर संघटना में प्रवेश किया जिसमें प्रवेश करने वालों को वार्ड क्रमांक 17 के मोहम्मद शहजाद ,मोहम्मद आरिफ, अध्यक्ष, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद सलीम ,उपाध्यक्ष एजाज खान, आरिफ खान, की सचिव पद पर नियुक्ति की गई उसी तरह वार्ड नंबर 16 के सैयद कदीर सैयद निसार वार्ड अध्यक्ष ,शेख बबलू शेख बब्बू उपाध्यक्ष ,शेख शकील शेख वकील कुरेशी, कोसचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है इस समय शेख मुकीम, फिरोज खान, मंसूर भाई, आरिफ भाई, अनीस, रईस, मुबीन, फहीम भाई, हाफिज भाई, इरफान मिस्त्री, राजीक भाई, नाजिम भाई, अकबर भाई, जाबिर, आसिफ, नासिर भाई, जहीर भाई, जुल्फोंकर भाई, तौसीफ भाई, मकसूद भाई, अलीम, बाबू, फरहान, जहीर, गुड्डू, फइम भाई, अकबर, जम्मू, खलील, राजीक, सद्दाम, नाजिम, रमजान बाबा, जावेद, बलराम भाऊ, शिवलाल, रवि, अनिल, लखन गिरी, मानसू लाल मंगल कुल्ले, रविंद्र रामा मर्सकोले, कृष्णा, हीरालाल चंदू मावस्कर, कुंवर सिंह, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाज के नागरिक उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed