उदयपुर की घटना के विरोध में निकाला गया कैंडिल मार्च
उदयपुर की घटना के विरोध में निकाला गया कैंडिल मार्च*
राष्ट्रपति को संबोधित सीओ सिटी को सौंपा ज्ञापन
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
प्रतापगढ़। जिले की नगर पंचायत कोहड़ौर में शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।
बाजार के कान्धरपुर चौराहे से कोहड़ौर थाने तक आयोजित कैंडिल मार्च में सदर विधायक के पुत्र पिन्टू मौर्य, देवेन्द्र पाठक, रामविशाल पाठक, बब्बू शुक्ल, अनुराग मिश्र, शिवाजी, सत्यप्रकाश पाठक, कार्तिकेय दूबे, द्वारिका प्रसाद द्विवेद्वी, विद्यासागर शुक्ल, किशन सोनी, रवि उमरवैश्य, राजू जायसवाल, छोटू सोनी सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस दौरान लोगों ने “कन्हैया के हत्यारे को फांसी दो व कन्हैयालाल अमर रहे” के साथ ही भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे भी लगाये।
मौके पर लोगों ने कहा कि यह घटना तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है। देश में आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईएसआईएस जैसी विचारधारा के पोषक लोगों को सुधर जाना होगा।
इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय को सौंपा गया। कैंडल मार्च के दौरान मौके पर सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय व एसएचओ कोहड़ौर इन्द्रदेव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।