अचलपुर शहर के अमन ग्रुप द्वारा परतवाड़ा थानेदार संतोष टाले का अंगवस्त्र गुलदस्ता देकर किया शानदार सत्कार*

*अचलपुर शहर के अमन ग्रुप द्वारा परतवाड़ा थानेदार संतोष टाले का अंगवस्त्र गुलदस्ता देकर किया शानदार सत्कार*

जुड़वा शहर के नागरिकों के बीचअपने कार्यकाल को बखूबी अपने कर्तव्य को निभाते आ रहे है

आइडियल इंडिया न्यूज़ संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

आज दिनांक 2 जुलाई शाम 8:00 बजे के दरमियान में परतवाड़ा पोलिस स्टेशन के थानेदार संतोष टाले साहब का अचलपुर शहर के अमन गुप द्वारा फूलों भरा सत्कार किया गया, कारण उनके कर्तव्य को लेकर सभी समाज के लोगों के साथ एक जैसा बर्ताव और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने का कार्य हर वक्त वह निभाते आए हैं इसी के अवसर पर आज अचलपुर शहर के अमन गुप द्वारा शाल गुलदस्ता भेटकर फूलों भरा ,बड़ा ही शानदार तरीके से उनका सत्कार किया गया
आपको बता दें कि पहले अचलपुर पोलिस स्टेशन में उनका तबादला किया गया था उसके बाद परतवाड़ा पुलिस स्टेशन में उनको थानेदार का चार्ज दिया गया जिसके चलते उन्होंने जनता के दिल में अपने लिए जगह बनाई कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से अपने कार्य को अंजाम देते हुए दिखाई देते हैं ऐसा अचलपुर शहर के अमन ग्रुप के सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से कहा गया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर में हर चौक चौराहे पर लोगों की चर्चाओं के बीच में तारीफों का अंबार लगा दिखाई देता है इस कार्य को देखकर नागरिकों के बीच जमकर परतवाड़ा पोलिस स्टेशन के थानेदार श्री संतोष टाले साहब की प्रशंसा की जा रही है उसके बाद अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार श्री संतोष टाले का अंगवस्त्र फुलगुछ से सत्कार किया गया,
सत्कार करते समय अचलपुर शहर के अमन ग्रुप के सोशल वर्कर, शोएब अहमद ,माजिद खान ,ख्वाजा सलीम सर, मंजूरअहमद, इमरान खान आदि अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed