अंतिम संस्कार में गए बुजुर्ग की गंगा में डूबने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
अंतिम संस्कार में गए बुजुर्ग की गंगा में डूबने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम गोताखोर व ग्रामीण के मदद से दस घंटे बाद शव को निकाला गया बाहर जांच में जुटी पुलिस
विकास श्रीवास्तव/जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: अंतिम संस्कार करने गए बुजुर्ग की गंगा में डूबने से जहां मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक छितौनी कोट निवासी बुजुर्ग राजेंद्र राजभर उम्र 55 वर्ष बीती रात पड़ोस के रहने वाले मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल होने रोहनिया क्षेत्र के बेटावर स्थित मुक्तिधाम घाट पर गए थे अंतिम संस्कार कार्यक्रम के बाद स्नान के दौरान बुजुर्ग गहरे पानी में चले गए काफी समय बाद जब वह बाहर नहीं निकले तो लोगों ने आनन-फानन में रोहनिया पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर व ग्रामीणों के मदद से जाल लगवा कर बुधवार सुबह शव को बाहर निकलवाया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मृतक के चार पुत्र हैं घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल।वही इस संबंध में उप निरीक्षक कमल भूषण राय का कहना रहा कि परिजनों द्वारा लिख कर दिया गया है कि हम लोग पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे और ना ही कोई पुलिस कार्यवाही करेंगे जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।