नगर विधायक ने डिलिशियस फ़ास्ट फूड कैफे का उद्घाटन किया
नगर विधायक ने डिलिशियस फ़ास्ट फूड कैफे का उद्घाटन किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के बदली कटरा में भाजपा नेत्री उमा बरनवाल के नए प्रतिष्ठान डिलिशियस फ़ास्ट फूड कैफे का उद्घाटन आज 6 जुलाई को जिले के लोकप्रिय विधायक पं. रत्नाकर मिश्र के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया ,उमा बरनवाल ने उपस्थित लोगों से अपने दुकान के समान की गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि इस दुकान में विभिन्न तरह के फ़ास्ट फूड मिलेंगे , नगर विधायक के साथ में भाजपा नेता दिनेश तिवारी , राजेश अग्रवाल , प्रमोद सिंह (जिला मंत्री भाजपा) , अलंकार जायसवाल सभासद , श्याम सिंह ( मंडल महामंत्री भाजपा) , राजीव सिंह , विजय प्रजापति सहित भारी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।