गौ संरक्षण के नाम पर जिले में हो रहा हैं बड़ा खिलवाड़, इसका जिम्मेदार है कौन,*
*गौ संरक्षण के नाम पर जिले में हो रहा हैं बड़ा खिलवाड़, इसका जिम्मेदार है कौन,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
*नगर क्षेत्र के कोतवाली थाना अंतर्गत तूतीपुर मोहल्ला में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए गौ संरक्षण अभियान की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां, जिले के आलाधिकारियों के आदेश को किया गया दर किनार, बता दें कि जनपद के नगर क्षेत्र स्थित गोमती कालोनी निकट चार दिनों से एक गाय मृत अवस्था में नाले में पड़ी हैं जिसके लिए नगरपालिका सफाई कर्मियों को कईयों बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया, लेकिन नगरपालिका कर्मियों के कानों में आज तक जू नहीं रेगती
*आखिर इसे प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे, क्या प्रदेश सरकार का यही गौ संरक्षण अभियान हैं, बताते चले की नगर क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में अवारा छुट्टे पशुओं को देखा जा सकता है जो खुलेआम सड़कों नगर क्षेत्रों की गलियारों में घुमते आतंक मचाते देखे जा सकते हैं, सवाल यह उठता है की आखिर जिला प्रशासन की यह कैसी गौ संरक्षण व्यवस्था हैं जिस पर लग रहा हैं प्रश्न चिन्ह,??*