,*राजवीर संघटना ने उठाई धारणी मुस्लिम कब्रिस्तान की समस्या पर आवाज*
,*राजवीर संघटना ने उठाई धारणी मुस्लिम कब्रिस्तान की समस्या पर आवाज*
बिजली विभाग के अभियंता को सौंपा समस्याओं से भरा निवेदन,,
वार्ड क्रमांक 17 के बिजली पोलों पर तुरंत तार डालें अन्यथा होंगा तीव्र आंदोलन:–शौकत उल्ला
*आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती /धारणी:-रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व वाली राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के नेतृत्व मे नागरिकों की शिकायत पर धारणी बिजली विभाग के उप अभियंता को निवेदन सौंपा गया, तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने निवेदन में बताया कि, वार्ड क्रमांक 17 में नूर मोहम्मद किराना के पीछे करीब एक से डेढ़ वर्ष पूर्व बिजली विभाग ने बिजली के पोल खड़े किए हैं परंतु इन पोलो पर आज तक बिजली के तार नहीं डाले गए हैं, जिसके कारण वार्ड क्रमांक 17 के नागरिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है शौकत उल्ला ने यह भी बताया कि मुस्लिम कब्रिस्तान में भी बिजली का अभाव है मुस्लिम कब्रिस्तान में डीपी एवं बिजली के तार नीचे रहने के कारण आस-पड़ोस के एवं परिसर के मासूम बच्चे उस स्थान पर खेलते हैं जिसके कारण बच्चों की जान को खतरा बना रहता है जिसके कारण तुरंत मुस्लिम कब्रिस्तान में लगी डीपी एवं नीचे की दिशा में झुके बिजली के तारों को तुरंत ऊंचा किया जाए, इसके अलावा नूर मोहम्मद किराना दुकान के पीछे के बिजली पोलो पर बिजली के तार तुरंत डालें कारण की वार्ड क्रमांक 17 के लाखों नागरिकों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है और आस पास-पड़ोस के नागरिकों से बिजली लेकर गुजारा करना पड़ता है, तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने इस समय चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा, जिस पर बिजली विभाग के उप अभियंता ने राजवीर संघटना के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही निवेदन पर गौर कर समस्या का समाधान किया जाएगा इस वक्त शहजाद, सोहेल, एजाज, इमरान भाई, जाबिर भाई, रेहान भाई, सलीम भाई, मुनव्वर, नाजीद, कदीर भाई, सोहेब, ताज भाई, के अलावा सैकड़ों नागरिक कार्यकर्ता उपस्थित थे