फूड एंड सिविल सप्लाइज इंस्पेक्टर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने नाता तोड़ा
फूड एंड सिविल सप्लाइज इंस्पेक्टर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने नाता तोड़ा
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मिर्जापुर शाखा के अध्यक्ष नारायणजी दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष जे.एन. तिवारी के निर्देश पर परिषद यह अवगत कराना चाहता है कि फूड एंड सिविल सप्लाइज इंस्पेक्टर्स ऑफिसर्स एसोसियेशन ने 11 जुलाई से कार्य बहिष्कार/ आंदोलन की नोटिस दिया है। उन्होंने अपने नोटिस की प्रति राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को भी पृष्टांकित किया है।
इस संबंध में स्पष्ट करना है कि फूड एंड सिविल सप्लाइज इंस्पेक्टर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन की इस नोटिस का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश से कोई लेना देना नहीं है। यह संगठन अब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ सम्बद्ध नहीं है। इनके कार्य बहिष्कार पर जाने पर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद किसी भी प्रकार से किसी भी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं करेगी। मांगे मनवाने के लिए अनावश्यक रूप से सरकारी कार्य बाधित करने एवम् सरकार पर दबाव बनाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने पर शासन विचार करें ,इसकी प्रतिलिपि आयुक्त खाद्य एवं रसद उत्तर प्रदेश शासन को भी भेजी गई है ।