मेहनगर आजमगढ़ स्थानीय तहसील मेंहनगर में आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की एक अहम बैठक संपन्न हुई
मेहनगर आजमगढ़
स्थानीय तहसील मेंहनगर में आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की एक अहम बैठक संपन्न हुई।
मेहनगर तहसील अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव के जन्म उत्सव के उपलक्ष में मेंहनगर थाना परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया
दीपक सिंह मेहनगर आजमगढ़
आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन तहसील मेंहनगर मे एक बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति के साथ विचार किया गया कि हर दुख -सुख में धूप, बरसात में पत्रकार अपना कीमती समय निकालकर के लोगों के सुख दुख में पहुंचता हैं अतः पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हम सभी पत्रकार बंधुओं को एक होकर के मजबूती के साथ संगठन में कंधे से कंधा मिलाकर चलना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेहनगर तहसील अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है जो पूरे भारत में पूरी मजबूती के साथ विस्तार कर रहा है जिसमें हम सभी पत्रकार बंधुओं को ईमानदारी के साथ संगठन में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना है और समाज में हो रहे अत्याचार को हर तरह से रोकना है। वही पूर्वांचल प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद सिंह ने बताया कि पत्रकार समाज का अहम हिस्सा है अतः इस के सम्मान में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। बैठक के पश्चात मेहनगर तहसील अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव के जन्म उत्सव के उपलक्ष में मेंहनगर थाना परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया जिससे लोगों को यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए इस अवसर पर थाना अध्यक्ष बसंत लाल, एसआई कन्हैया लाल मौर्य, एसआई आसिफ खान ,सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।