भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा स्टेशन रोड को जंघई रोड से जोड़ने वाला निर्माणाधीन मार्ग –
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा स्टेशन रोड को जंघई रोड से जोड़ने वाला निर्माणाधीन मार्ग –
गिट्टी की जगह कूड़ा करकट एवं बालू की बजाय नहर की सिल्ट डाल कर बनाई जा रही सड़क –
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा विकास कार्यों के नाम पर किए जा रहे लाखों रुपए के घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रही है । जिसके कारण अब तक मौन साधे रहे सभासद भी अब मुखर हो नगर पालिका परिषद में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने लगे हैं । बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेशन रोड को जंघई रोड से जोड़ने वाले निर्माणाधीन मार्ग को कूड़ा डाल कर बनाए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि उक्त सड़क का निर्माण पत्थर की गिट्टी विछाने की बजाय कूड़ा करकट तथा बालू की जगह नहर का सिल्ट डाल कर इंटर लाकिंग ब्रिक्स ईंट विछाया जाने लगा । जिसे लेकर आसपास के लोग भी आश्चर्य चकित रह गए । बताते चलें कि उक्त मार्ग के निर्माण के शुरुआती दौर में ही नगर पालिका प्रशासन की धनलोलुपता के कारण मार्ग पर मिट्टी और गिट्टी की बजाय कूड़ा करकट फैलाकर ऊंचा किया जा रहा था । जिसके अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा आनन फानन में मौके पर पहुंचे अवर अभियंता हरि जी वर्मा ने कूड़ा करकट पर मिट्टी डलवा कर ढकवा दिया गया था । जिसे लेकर सभासद सूर्य लाल जायसवाल ने अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी को लिखित पत्र देकर हस्तक्षेप करने की मांग की थी । इस सम्बन्ध में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त ने कहा कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर कराई जा रही धांधली पर लोगों की निगाहें टिक गई है । उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्ड सभासद सूर्य लाल जायसवाल को हस्तक्षेप करना चाहिए । इस सम्बन्ध में जानकारी हेतु जब नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो सका ।