गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने गुरू पूजा,सत्संग व ध्यान किया
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने गुरू पूजा,सत्संग व ध्यान किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर शहर के पानदरीबा स्थित संजीव इंटरप्राइजेज के हाल में श्री श्रीरबिशंकर महाराज के फोटो पर उनके शिष्यों के द्वारा माल्यार्पण कर पूजा किया गया , ध्यान व सत्संग संस्था के टीचर बालकृष्णजी के द्वारा किया गया , उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी को गुरुजी के द्वारा सिखाये गए सुदर्शन क्रिया को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए , कार्यक्रम का समापन गुरु भजन कर किया गया , सत्संग समारोह में पूरे शहर से माताएं ,बहने व संस्था के सदस्यो ने बड़े उत्साह के साथ गुरुपूर्णिमा को मनाया ।