कोरोना में खूब डॉक्टर लिख रहे थे DOLO मेडिसीन, इनकम टैक्स के छापे में खुला 1000 करोड़ के ‘गिफ्ट’ राज!*
कोरोना में खूब डॉक्टर लिख रहे थे DOLO मेडिसीन,
इनकम टैक्स के छापे में खुला 1000 करोड़ के ‘गिफ्ट’ राज!*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
बुखार कम करने वाली दवा Dolo-650 को बाजार में बढ़ावा देने के लिए इसकी निर्माता कंपनी ने जो हथकंडा अपनाया, वो अब उसके गले की फांस बनता जा रहा है. कंपनी को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. अब कंपनी द्वारा इस दवा को बढ़ावा देने के बदले डॉक्टरों को 1000 करोड़ रुपये के फ्री गिफ्ट देने का खुलासा हुआ है बीते छह जुलाई को इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) की टीम ने माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd.) के नौ राज्यों में मौजूद 36 ठिकानों पर छापा मारा.
सीबीडीटी के मुताबिक, 1,000 करोड़ रुपये के फ्री गिफ्ट बांटने का खुलासा, उन दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच में हुआ है. जो कि आईटी के छापे के दौरान जब्त किए गए थे. बयान में कहा गया कि इन दस्तावेजों से साफ तौर पर पता चलता है कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए गलत हथकंडों को अपनाया था।