*प्लेटफार्म छोटा बनाए जाने से रेल यात्रियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त*
*प्लेटफार्म छोटा बनाए जाने से रेल यात्रियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त*
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अंसारी मछली शहर
जौनपुर।जरौना,समाज सेवी जज सिंह अन्ना का कहना है कि उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जंघंई जंक्शन के पास जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म लम्बाई, चौड़ाई में मानक का आधा बनाया जा रहा है 6 रेल कोच प्लेटफार्म के बाहर खड़ा होता है जिससे रेल यात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त है रेलयात्री चाहते हैं कि प्रथम जरौना का पाटिया जहां से गड़ा हुआ है वहां से नाप की जाए तो द्वितीय जरौना पाटिया से पांच रेल कोच डब्बा पीछे एक पुलिया है वहां तक लंबाई में मिट्टी डालकर प्लेटफार्म बनाया जाए लेकिन यह ठेकेदार और रेल अधिकारी अपने मनमानी ढंग से खूब लूट धन मचाए हुए हैं और सारा मिट्टी का भी पैसा खाए जा रहे हैं और रेल बजट भी खाए जा रहे हैं रेल यात्रियों द्वारा रोक दिया गया था कि सही मानक के अनुसार बनाया जाए लेकिन ऐसा रेल अधिकारी नहीं बनवा रहे हैं इसलिए माननीय रेल मंत्री, चेयरमैन जीएम उत्तर रेलवे डीआरएम समस्त रेल अधिकारियों से अपील है कि जरौना हाल्ट स्टेशन का प्लेटफार्म मानक के अनुसार जिसमें पैसेंजर ट्रेन का सभी डब्बा प्लेटफार्म पर आ जाए । इस समय जो प्लेटफार्म बन रहा है उसमें रेलगाड़ी के 6 डिब्बे दूसरे जरौना पाटिया से पीछे बिना प्लेटफार्म के रह जाते हैं जिससे रेल यात्रियों को उतरने चढ़ने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।