यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी शुरू की*
*यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी शुरू की*
आइडियल इण्डिया
शरद कपूर
सीतापुर
समाजसेवी, रेलवे सलाहाकार बोर्ड के पूर्व सदस्य नदीम हसन खां की मेहनत और रलवे यात्रियों की निरंतर मांग को देखते हुए
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोण्डा एवं सीतापुर से 26 जुलाई, 2022 से अगली सूचना तक किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
हाथ से जूम करके बड़ा कीजिये
👆👆👆👆👆
05453 गोण्डा-सीतापुर जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 जुलाई,2022 से अगली सूचना तक गोण्डा से प्रतिदिन 04.45 बजे प्रस्थान कर गोण्डा कचहरी से 04.57 बजे, मैजापुर से 05.10 बजे, करनैलगंज से 05.22 बजे, सरयू से 05.31 बजे, जरवल रोड से 05.41 बजे, घाघरा घाट से 05.49 बजे, चौका घाट से 06.13 बजे, बुढ़वल से 06.30 बजे, सुंढ़िया मऊ से 06.43 बजे, तहसील फतेहपुर से 06.59 बजे, पैंतीपुर से 07.09 बजे, मुंडा गोपाल आश्रम से 07.14 बजे, महमूदाबाद अवध से 07.27 बजे, बाबूपुर हॉल्ट से 07.34 बजे, सरेैयां से 07.51 बजे, शंकरपुर हॉल्ट से 08.00 बजे, बिसवां से 08.10 बजे, रमईपुर से 08.22 बजे, परसेण्डी से 08.30 बजे तथा तप्पा खजूरिया से 08.40 बजे छूटकर सीतापुर जंक्शन 09.10 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05454 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 जुलाई,2022 से अगली सूचना तक सीतापुर जंक्शन से प्रतिदिन 18.25 बजे प्रस्थान कर तप्पा खजूरिया से 18.40 बजे, परसेण्डी से 18.50 बजे, रमईपुर से 18.59 बजे, बिसवां से 19.12 बजे, शंकरपुर हॉल्ट से 19.20 बजे, सरैयां से 19.29 बजे, बाबूपुर हॉल्ट से 19.36 बजे, महमूदाबाद अवध से 19.45 बजे, मुंडा गोपाल आश्रम से 19.51 बजे, पैंतीपुर से 20.01 बजे, तहसील फतेहपुर से 20.23 बजे, सुंढ़िया मऊ से 20.40 बजे, बुढ़वल से 21.00 बजे, चौका घाट से 21.09 बजे, घाघरा घाट से 21.17 बजे, जरवल रोड से 21.24 बजे, सरयू से 21.34 बजे, करनैलगंज से 21.43 बजे, मैजापुर से 22.01 बजे तथा गोण्डा कचहरी से 22.14 बजे छूटकर गोण्डा 22.50 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जाएंगे।