चांदूर बाजार बस स्थानक की छत डही बाल बाल बचे सैकडो परवासी * वृद्ध महिला हुई जख्मी
चांदूर बाजार बस स्थानक की छत डही
बाल बाल बचे सैकडो परवासी
* वृद्ध महिला हुई जख्मी
* सैकडो की संख्या मे उपस्थित थे विद्यार्थी
आइडियल इंडिया न्यूज़
इमरान खान, चांदूरबाजार ,अमरावती
चांदूरबाजार शहर के एसटी बस स्थानक पर आज छत पर लगी सीलिंग छत अचानक गिर पड़ी, इस हादसे मे एक वृद्ध महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गई, लेकिन स्वभाग्य से बस स्थानक मे सैकडो विद्यार्थी सहित परवासी बाल बाल बच गए, यह घटना पूरी तरह बस स्थानक मे हुए विकासी काम की निष्कर्ता और बस स्थानक के अधिकारियो और कर्मचारियो की लापरवाही को दर्शाता है
*जख्मी महिला को भगाने मे जुटे थे बस स्थानक के अधिकारी*
यहां आपको बता दे की जख्मी वृद्ध महिला को बिना उपचार के ही आननफानन मे आगार के वरिष्ठ अधिकारी महिला को वहा से अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए भगाने की कोशिश मे थे लेकिन जुम्मेदार नागरीको एवं परवासियो ने आगार के अधिकारियो से उपचार करने की बात कही जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार देने की अधूरी कोशिश की गई.
*फर्स्टएड बॉक्स नही मौजूद*
राज्य के चर्चित और अधिक कमाई करने वाले इस आगार मे जब महिला को प्राथमिक उपचार करने का दबाव जनता द्वारा डाला गया तब वहा केवल डेटॉल की बोतल थी, लेकिन अधिकारियो द्वारा झूट बोला जाता रहा की यहां सब सुविधा मौजूद है लेकिन उसके बारे मे जानने की बात पर तुरंत इस बात को नकारा गया.
*कोताही पर पर्दा डालने अधिकारियो की गुंडागर्दी*
इस मामले मे महिला को उपचार करवाने, प्राथमिक उपचार साहित्य के पूछे जाने पर अधिकारियो ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर गुंडागर्दी करते हुए कुछ नागरीको को “तुम्हे लगा क्या, तुम कौन हो” जैसे कई ऐसे शब्दो का उपयोग कर अपनी कोताही पर पर्दा डालने हेतु गुंडागर्दी तक की गई.