भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ सुनील देशमुख का इब्राहिम फलक ने किया सत्कार
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ सुनील देशमुख का इब्राहिम फलक ने किया सत्कार
पूर्व विधायक डॉक्टर सुनील देशमुख का अमरावती के शायर इब्राहिम फलक ने किया धमाकेदार सत्कार समाज की समस्याओं को लेकर की चर्चा
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज बुधवार दिनांक 20/7 /2022 को अमरावती के शहर शायर इब्राहिम फलक ने पूर्व विधायक डॉक्टर सुनील देशमुख से मुलाकात की और उनका सत्कार किया साथ ही साथ इब्राहिम फलक के खास दोस्त शेख फरीद साहब भी उनके साथ उपस्थित थे शायर इब्राहिम फलक ने मुलाकात करते हुए समाज में होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की उसी के दौरान वहां मुख्य मेहमान के रूप में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे , बुधवारा परिसर के पार्षद विलास इंगोले पूर्व विधायक डॉक्टर सुनील देशमुख ने इब्राहिम फलक की सारी समस्याओं पर गौर व फिंक विचार करते हुए समाज को होने वाली कटिंग समस्याओं को लेकर उन्हें आश्वासन दिया कि जो मुझे से बन सकेगा वह आपकी सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा, सत्कार करते समय अमरावती शहर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ सुनील देशमुख, भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस अमरावती शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ,पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे बुधवारा, परिसर के पार्षद विलास इंगोले, शेख फरीद साहब उपस्थित थे