एकलव्य मॉडल स्कूल के कार्यों से नरवाटी गांव के लोगों को रास्ते को लेकर हो रही है परेशानी
एकलव्य मॉडल स्कूल के कार्यों से नरवाटी गांव के लोगों को रास्ते को लेकर हो रही है परेशानी
डि आर पाल
धारणी जिला अमरावती
धारणी तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर गांव नरवाटी में एकलव्य मॉर्डन स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है !इसको लेकर के अगल बगल के गांव वासियों को रास्ते में आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है !ग्राम वासियों को कहीं भी आने-जाने ,किसी काम से बाहर जाने, बैंक, बाजार या हॉस्पिटल आदि मैं बहुत आवश्यक कार्यों से जाने के लिए एक ही मार्ग है! जो कि बरसात के कारण कीचड़ और पत्थर व गंदे पानी में से भी गुजरना पड़ता है! जिसको लेकर गांव के लोगों में बहुत नाराजगी है !लोगों ने धारणी के विभागीय अधिकारी व तहसीलदार महोदय तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि स्कूल का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाए !रास्ते से हो रही परेशानियों का समाधान जितनी जल्दी हो सके कर दिया जाए! इसको लेकर के धारणी के तहसीलदार को एक निवेदन भी दिया गया है! निवेदन देते समय माझी सभापति अशोक जी मावस्कर पो पाटिल, रमेश पटेल ,किसान सुखदेव मालिकराम प्रभारी मुकाम में गांव के अनेक नागरिक उपस्थित रहे!