मोहर्रम पर कोई नई परम्परा शुरू नही करें,अफवाहों से बचें- DCP काशी
JAY CHAND
पुलिस उपायुक्त ने ताजियादारों व सम्भ्रांत लोगों के साथ की बैठक
वाराणसी
पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक आदमपुर व प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा के साथ आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत आदमपुर क्षेत्र के एनआई बनारस सभागार में पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में क्षेत्र के सभी ताजियादार वह सम्भ्रान्त नागरिक रहे।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने ताजियादारों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने कहाकि ताजिया जुलूस पारम्परिक रूप से निर्धारित मार्ग से ही निकाले जायेंगे। किसी भी प्रकार की कोई नई परम्परा शुरू नही की जाएगी। सभी ताजिया अपने निर्धारित मानक (लम्बई-चौड़ाई) के अनुरूप ही निकाले जाएंगे। कोई नया मानक नही बनायेंगे।
उन्होंने ताजिया जुलूस मार्ग में बाधक बिजली के तार व अन्य व्यवधान को दूर करने के लिए सम्बंधित विभागों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया। कहाकि यह सुनिश्चित कर लें कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय बात न हो। अफवाहों से बचें।। यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म, संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं। कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहाकि कोई लाउडस्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नही करेगा।