नशे में धुत एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा
नशे में धुत एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा
पुलिस के एक घंटे के प्रयास के बाद युवक को नीचे उतारा गया
नैनी थाना क्षेत्र के मवैया टीएसएल के पास की है घटना
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
शराब के नशे में धुत एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। अपनी जान जोखिम में डाल करीब एक घंटे तक वह हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। लोग उसका वीडियो बनाते रहे। किसी ने पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस उसे उतारने के लिए जूझती रही।
काफी प्रयास के बाद पुलिस उसे नीचे उतारने में सफल हुई। जिस टावर पर युवक चढ़ था, उसके ऊपरी छोर पर बिजली का हाईटेंशन तार भी लगा है। मगर, पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारकर उसकी बचा ली।
दिया जवाब, घूमने गया था टावर पर मामला नैनी थाना क्षेत्र के मवैया टीएसएल के पास का है। यहां गांव के बाहरी छोर पर बिजली का खंभा लगा है। राजेश नाम का एक युवक इस पर चढ़ गया था। जब वह काफी जद्दोजहद के बाद नीचे उतरा, तो पुलिस ने उससे चढ़ने का कारण पूछा। उसने जवाब दिया कि वह वह शराब के नशे में था।