मंदिर में सफ़ाई के दौरान गिरकर घायल मज़दूर की इलाज के दौरान मौत
JAY CHAND
राजातालाब/ वाराणसी
मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहदीगंज गांव निवासी मज़दूर रतन लाल उर्फ़ भूतनाथ (55) की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। रविवार की शाम राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार गाँव के पंचक्रोशी मार्ग स्थित संगम तालाब पर स्थित शिव मंदिर में साफ- सफ़ाई कार्य करने के दौरान मंदिर के छत पर चढ़ते समय गिरकर रतन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
धायल को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सोमवार सुबह घायल को मृत घोषित कर दिया। रतन लाल की मौत की जानकारी होने पर पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। रतन लाल राजातालाब बाज़ार में सगड़ी चलाते थे व मज़दूरी करते थे। इसके अलावा शेष समय उक्त मंदिर की साफ़ सफ़ाई और देख रेख भी करते थे।