जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म की उंचाई, लम्बाई चौड़ाई बढ़ाने की मांग– सुनने वाला कोई रेल अधिकारी नहीं*
*जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म की उंचाई, लम्बाई चौड़ाई बढ़ाने की मांग– सुनने वाला कोई रेल अधिकारी नहीं*
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अंसारी मछली शहर
जौनपुर।जंघई जंक्शन NR से जफराबादच जंक्शन रेलखंड स्टेशन की जरौना हाल्ट का प्लेटफार्म बनाया जा रहा है 12 बोगी की पैसेंजर ट्रेन आती है जिसमें 5 डिब्बे के लिए प्लेटफार्म मनाया जा रहा है और छह डिब्बे में 10 फीट नीचे से रेलयात्री चढ़ते है रेल अधिकारियों की मनमानी से प्लेटफार्म छोटा बनाया जा रहा है जिससे रेल यात्रियों को चढ़ने उतरने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है भारतीय रेलवे के नियमानुसार प्लेटफार्म की लंबाई उतनी होनी चाहिए जितनी की ट्रेन की लंबाई होती है समस्त रेल अधिकारियों से अपील है कि ट्रेन की लंबाई के बराबर प्लेटफॉर्म बनाना सुनिश्चित करें । जज सिंह अन्ना ने रेल अधिकारियों से उठाई आवाज पूरी ट्रेन के बराबर प्लेटफार्म बनवाया जाय अधूरा छोटा प्लेटफार्म नहीं बनने दूंगा प्लेटफार्म का चित्र जनता के सामने प्रस्तुत है।