*मछली शहर की छात्रा ने सी बी एस सी बोर्ड की परीक्षा में मारी बाजी*
*मछली शहर की छात्रा ने सी बी एस सी बोर्ड की परीक्षा में मारी बाजी*
अपने शहर का नाम रोशन करूंगी : यशस्वी मिश्रा*
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अंसारी मछली शहर
जौनपुर। मछलीशहर नगर की छात्रा यशस्वी मिश्रा,पुत्री धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,पोती स्व, डा.विस्वमभर मिश्रा,ने सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की छात्रा ने दूसरे स्थान पर 92.8%अंक प्राप्त कर माता पिता वा विद्यालय का नाम किया !
रोशन छात्रा यशस्वी मिश्रा,से बात करने पर बताई की मेरा लक्ष्य आईएएस बनना है! आईएएस बन कर अपने माता पिता वा अपने शहर का नाम रोशन करूंगी।