वृक्षमित्र बनकर पर्यावरण संरक्षण के सतत क्रिया को आजीवन निरंतर रखेंगे- श्री गिरीश द्वीवेदी

वृक्षमित्र बनकर पर्यावरण संरक्षण के सतत क्रिया को आजीवन निरंतर रखेंगे- श्री गिरीश द्वीवेदी

आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी

वाराणसी; अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी ज़िला के द्वारा वृक्षमित्र अभियान एवं पौधारोपण का कार्यक्रम डॉक्टर. विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपजिलाधिकारी राजातालाब श्री गिरीश द्वीवेदी जी रहे।
वृक्षमित्र अभियान के तहत युवाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं उसकी ज़रूरत को बता कर जोड़ने की अपील की गई। जिसमें ई रजिस्ट्रेशन के माध्यम से छात्रों को वृक्ष मित्र बनने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अभाविप काशी प्रांत ने इस अभियान में 50,000 वृक्षमित्र बनाने एवं 500000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि श्री गिरीश द्वीवेदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जीवन की एक सतत क्रिया है जिसे हमें हर रूप में निभाना चाहिए चाहे उसका माध्यम जल संरक्षण हो या पौधारोपण हो
श्री गिरीश ने बताया कि अभाविप के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक युद्ध्स्तर मुहिम लिया है और निश्चय ही यह प्रभावित साबित होगा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेरेटीयोस एवं ख्यातिलब्ध पर्यावरण विध प्रोफेसर श्री बी.डी त्रिपाठी ने पर्यावरण की गम्भीरता को बताते हुए कोरोना का उदाहरण दिया और पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जागरुक किया अभाविप काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री अभिलाष जी ने पर्यावरण संरक्षण एवं विकासार्थ विद्यार्थी के कार्यों के बारे में छात्रों को अवगत कराया
परिसर के प्रभारी डॉक्टर नन्दू सिंह जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष कुमार सिंह जी ने किया

उक्त अवसर पर विभाग संगठन मंत्री हरिदेव जी, प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक पायल जी,प्रांत राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अश्विनी जी,विभाग संयोजक शुभम जी,विभाग सह-संयोजक श्याम जी,जिला संयोजक अनुभव जी, परिसर प्रतिनिधि अनुपम सिंह गोलू जी,आदर्श जी, अंकिता जी, अंश जी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed