राजवीर संघटना ने निभाया इंसानियत का धर्म* धारणी एवं मेलघाट वासियों के प्राणों की सुरक्षा के लिए रक्तदान शिविर में हुए शामिल,,
*राजवीर संघटना ने निभाया इंसानियत का धर्म*
धारणी एवं मेलघाट वासियों के प्राणों की सुरक्षा के लिए रक्तदान शिविर में हुए शामिल,,
धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के आव्हान पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
धारणी: -राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के आव्हान पर 25 से 30 युवा कार्यकर्ताओं ने धारणी एवं मेलघाट के आदिवासी एवं विविध समाज के नागरिकों के प्राणों की रक्षा करने के उद्देश्य रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया , बता दें कि हाल ही में धारणी उप जिला अस्पताल द्वारा मेलघाट एवं धारणी के नागरिकों के प्राणों की रक्षा करने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें विशेष रुप से राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला को वैद्यकीय विभाग अकोला एवं उप जिला अस्पताल धारणी से पत्र द्वारा आमंत्रित किया गया था जिसमें शौकत उल्ला से विनती की गई थी कि दिनांक 29,7, 20 22 को धारणी उप जिला अस्पताल में होने वाले रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान शिविर के कार्यक्रम को सहयोग करें , जिस पर शौकत उल्ला ने अपनी इंसानियत का धर्म निभाते हुए अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान किया, और राजवीर संघटना के शौकत उल्ला ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए इंसानियत की मिसाल कायम की, राजवीर संघटना के कार्यकर्ताओं को रक्तदान करने के पश्चात धारणी उप जिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया, इस बात से एक बार फिर यह साबित होता है कि धारणी एवं मेलघाट में राजवीर संघटना की पकड़ सरकारी विभागों के अलावा सामान्य नागरिकों में भी मजबूती के साथ बन चुकी है एवं राजवीर संघटना की चर्चा संपूर्ण धारणी एवं मेलघाट के सामान्य जनता में जोरों पर चल रही है, इस समय शौकत उल्ला ने कहा कि हम मानव सेवा के लिए कार्य करने की बात करते नहीं है बल्कि कार्य करके दिखाते हैं, राजवीर संघटना के तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के इस कदम संपूर्ण धारणी परिसर में सराहना की जा रही है,