जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने प्रेस वार्ता में बताया की टिकट के लिए न मैने पूर्व में न आज,किसी को एक पैसा नही दिया*
*जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने प्रेस वार्ता में बताया की टिकट के लिए न मैने पूर्व में न आज,किसी को एक पैसा नही दिया*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
मै विधायक विधिक रूप से सुभासपा का ही हूं, परन्तु कार्यकर्ता में अपने मूल दल सपा का ही रहूंगा
जौनपुर। सपा-सुभासपा का गठबंधन टूटने के बाद दोनो पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यरोप का दौर चल रहा है। विधानसभा चुनाव 2022 में पैसा लेकर टिकट बाटने का मामला सोशल मीडिया में वायरल होने से जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है।
इस मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि मैं 371 जफराबाद विधानसभा से विधायक चुना गया हूं। सपा और सुभासपा गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी था। मैं सदैव अभारी रहूंगा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिन्होने बिना मुझसे मिले, बिना बातचीत किये, क्षेत्र की जनता के आवाज पर प्रत्याशी बनाया, आभारी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का भी है कि उन्होने जनता के आवाज पर मुझे प्रत्याशी घोषित किया।
श्री राय ने कहा कि गठबंधन टूटने पर तमाम भ्रातियां उभर रही है, इसमें यह भी सोशल मीडिया में आया कि टिकट पैसा लेकर दिया गया था। जगदीश राय ने पूरे दावे के साथ कहा कि मैं अपने बारे कह सकता हूं न पूर्व में न आज किसी ने मुझसे पैसा पैसा मांगा था न ही मैं इस प्रकार की राजनीति मैं करता हूं। मुझे घर बैठे टिकट मिला था इसके लिए मै पुनः समाजवादी साथियों , समर्थको, क्षेत्र की जनता एवं आस पास के शुभचिंतकों का आभारी हूं। मै विधायक विधिक रूप से सुभासपा का ही हूं, परन्तु कार्यकर्ता में अपने मूल दल सपा का ही रहूंगा।
जफराबाद विधायक ने कहा कि यदि कोई गलत फहमी हो तो चाहे नेता हो, या कार्यकर्ता हो अपने मन से निकाल दे, मैंने समाजसेवा का ब्रत लिया है ,जब तक समाजवादी व्यवस्था ,समता मूलक समाज की स्थापना नही हो जाती संघर्ष हमारा जारी रहेगा।