विकास की राह पर मोहनसराय लहरतारा मार्ग

विकास की राह पर मोहनसराय लहरतारा मार्ग
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचन्द वाराणसी

वाराणसी: मोहनसराय से लहरतारा तक सिक्स लेन चौड़ीकरण में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटाया गया कहीं खुद तो कहीं प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया गया कई वर्षों से सिक्स लेन चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था

 

जिसे आज शनिवार को मोहनसराय से बढ़िया कृष्णा नगर जगतपुर बैरवन सहाबाबाद तक चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अवैध मकान दुकान चारदिवारी को जेसीबी द्वारा हटाया गया वही कुछ लोगों का आशियाना ही उजड़ गया जिनमें गोपाल यादव चंद्रबली मिश्रा विजय लाल यादव शिव शंकर मिश्रा संकेत सिंह जो लोग खुद से अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं उन लोगों को प्रशासन द्वारा दो दीनों की और मोहलत दी गई है अतिक्रमण हटाओ अभियान दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed