मंदिर में आखिर कहां हुई चूक,* *हालात बिगड़े तो अफसर बनाते रहे वीडियो,
*मंदिर में आखिर कहां हुई चूक,*
*हालात बिगड़े तो अफसर बनाते रहे वीडियो,*
*अकेले एसएसपी ने संभाला था मोर्चा*
आइडियल इंडिया न्यूज़
विशेष संवाददाता मथुरा
ठा. बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार की सुबह 1.55 बजे मंगला आरती के समय जब भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा था। तब डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त मंदिर में खुद स्वजनों संग मौजूद थे और मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। अचानक हुए हादसे के बाद एसएसपी ने जरूर भीड़ के बीच पहुंचकर हालात संभालने की कोशिश की। लेकिन, दूसरे अफसर मंदिर कार्यालय में ही बैठे रहे।ठा. बांकेबिहारी मंदिर में साल में एक ही दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती होती है। सुबह 1.55 बजे मंगला आरती शुरू हुई तो रात से ही आरती का इंतजार कर रहे लोगों के सब्र का बांध टूटा और मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को धकियाते हुए अंदर बढ़ने लगे। ऐसे में भीड़ का दबाव बढ़ता गया और हालात बेकाबू हो गए। मंदिर के अंदर पहले से मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हादसे के दौरान मंदिर में मौजूद नगर आयुक्त अनुनय झा वीडियो बनाते नजर आ रहे थे, उनके ही समीप डीएम नवनीत चहल और एसएसपी अभिषेक यादव अपने स्वजनाें संग मौजूद थे। अधिकारी ऊपर से अफसर वीडियो बनाते हुए देखे गए। लेकिन, हालातों को संभालने का कोई रास्ता उन्हें नजर नहीं आ रहा था। बहरहाल, केवल एसएसपी खुद नीचे उतरे और भीड़ के बीच जमीन पर दबे लोगों को बचाने में मदद करने लगे।