उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अंतिम बार बंट रहा चना, रिफाइंड व नमक, ले लें लाभ*
*उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अंतिम बार बंट रहा चना, रिफाइंड व नमक, ले लें लाभ*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गुरुवार से जिले में राशन का वितरण शुरू हो जाएगा।अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल का वितरण होगा। दोनों सामानों की कीमत क्रमश दो व तीन रुपये किलो तय की गई है। इसके साथ ही एक किलो प्रति कार्ड के हिसाब से नमक, रिफाइंड व चना का वितरण मुफ्त में किया जाएगा। इसी तरह पात्र गृहस्थि कार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल मिलेंगे। इनके लिए भी कीमत क्रमश दो व तीन रुपये रहेगी।
इसके साथ ही एक किलो प्रति कार्ड के हिसाब से इन्हें भी चना, रिफाइंड व नमक का वितरण होगा।उन्होंने बताया कि रिफाइंड, चना व नमक का वितरण जून महीने का है। यह अंतिम बार है। इसके बाद अब इन सामानों को नहीं बांटा जाएगा। अगर सरकार इस योजना में बढोत्तरी करती है, तब भी कुछ संशोधन हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में राशन की कुल 1343 दुकानें हैं। इनसे करीब 26 लाख लोग जुड़े हुए हैं। कोरोना काल के बाद से केंद्र व प्रदेश सरकार महीने में दो बार अलग-अलग मुफ्त राशन वितरित कर रही है। इसमें गेहूं-चावल के साथ रिफाइंड, चना व नमक भी बांटा जा रहा है।अब जून महीने का चना, नमक व रिफाइंड बंट रहा है। वहीं, राशन जुलाई के पहले सप्ताह का बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में करीब साढ़े छह लाख कार्ड धारक हैं। इनसे 26 लाख यूनिट जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल का वितरण होगा। दोनों सामानों की कीमत क्रमश दो व तीन रुपये किलो तय की गई है। इसके साथ ही एक किलो प्रति कार्ड के हिसाब से नमक, रिफाइंड व चना का वितरण मुफ्त में किया जाएगा।