महिला अस्पताल मिर्जापुर में जेब से पैसा निकालते चोर पकड़ा गया
महिला अस्पताल मिर्जापुर में जेब से पैसा निकालते चोर पकड़ा गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरोडेस्क :-
मिर्जापुर शहर के रामबाग स्थित महिला अस्पताल में अमरनाथ ग्राम देवाही थाना पड़री मरीज दिखाने के लिए खड़े थे , भीड़ का लाभ लेकर उनके जेब से एक ब्यक्ति ने 6700 रुपये निकाल लिया जिसको उन्होंने तुरंत पकड़ कर अपना रुपया वापस ले लिए , शोर सुनकर अन्य मरीजो के परिजन आ गए , जिसमे कुछ लोगो ने बताया कि यह चोर है इसके गैंग के लोग मरीजो के साथ आये हुए लोगो के सामानों की चोरी करते है
, कुछ दिनों पहले अर्जुनपुर पाठक निवासी आशीष शुक्ला के बहन की सोने की चेन चोरों के द्वारा गायब कर दी गयी थी जिसकी फुटेज पुलिस को देने के वावजूद अब तक कोई कार्यवाही नही हुई , पूछे जाने पर चोर ने अपना नाम इबरार गांव सिरोखर जिला इलाहाबाद बताया , फिलहाल चोर को सिटी कोतवाली में सुपुर्द कर दिया गया है सिटी कोतवाली इंचार्ज अरविंद कुमार मिश्र ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है ।