अमरावती ग्रामीण पोलीस अधीक्षक अविनाश बरगढ़ ने किया 2 टीमों के अधिकारी और पोलिस कर्मचारी का सत्कार
अमरावती ग्रामीण पोलीस अधीक्षक अविनाश बरगढ़ ने किया 2 टीमों के अधिकारी और पोलिस कर्मचारी का सत्कार
रीवार्ड के रूप में दिए गए 25 हजार इनाम,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती जिले में लगातार हो रही घर फोडी अवैध शराब अड्डों पर छापे मारी शराब की तस्करी चोरी मोटरसाइकिल चोरी जुआ अड्डों पर छापे जैसे कई अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने लोकल क्राइम ब्रांच एलसीबी की टीम का गठन किया था इस को लगातार हो रहे अपराधियों का पर्दाफाश कर ऐसे आरोपियों को ढूंढ कर पकड़ने का जिम्मा निभाते हुए कुछ ही घंटों में चोरों को पकड़कर मुद्देमाल के साथ अपराधियों को हिरासत में लेकर हर अपराधी ढूंढ निकालने में अहम भूमिका निभाई है
होशियारी से वारदात कोसुलझाते हुए सफलता हासिल की है इस तरह के कामों से खुशी होकर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगढ़ ने एलसीबी के अधिकारी और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सत्कार कर रीवार्ड के रूप में 10000,हजार का इनाम के तौर पर बक्शीश दी गई दाभने, दिनेश कनौजिया पंकज फाटे रविंद्र बवने ड्राइवर की कमलकर को दिया गया₹15000 का रिवार्ड पाने वालों में अचलपुर परतवाड़ा चांदूरबाजार और मध्यप्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र में 5 माह से लगातार ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए कार्रवाई कर रहे हैं एल सी बी, एएपीआई रामेश्वर धोंडगे, पी एस आय मूलचंद भांबुरकर, दीपक उईके, युवराज मानमोठे, मंगेश लकड़े, स्वप्निल तंवर शामिल है